Apr 18, 2023Vivek Yadav
Source:@nargisfakhri/Insta
किसी सी फंक्शन में तैयार होने के लिए नरगिस फाखरी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
नरगिस फाखरी का ये ट्रेडिशन लुक बेहद ही कमाल का है। इसमें वो किसी अप्सार सी कम नहीं लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने एम्ब्रायडरी सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
हाथों में रिंग्ग, कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने एक्ट्रेस बेहद ही हसीन लग रही हैं।
अपने लुक को और भी ज्यादा ग्लैम बनाने के लिए एक्ट्रेस ने परफेक्ट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है।
इस सूट में नरगिस एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती नजर आईं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
लज्जा शंकर से कांचा तक, ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे खतरनाक खलनायक