Source:@tinadatta/Insta

हॉट लुक में नज़र आईं टीना दत्ता, फैंस की अटकी सांसें

Nov 09, 2022

rituraj

Source:@tinadatta/Insta

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट

टीना दत्ता बिग बॉस 16 में अपने शानदार गेम की वजह से काफी पसंद की जा रही हैं। उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

Source:@tinadatta/Insta

हॉट एंड स्टनिंग लुक

इस बीच टीना ने अपना हॉट एंड स्टनिंग लुक फैंस के साथ शेयर किया है।

Source:@tinadatta/Insta

शिमरी ड्रेस

सामने आई तस्वीरों में टीना गोल्डन कलर की डीप नेकलाइन वाली झिलमिल करती शिमरी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं।

Source:@tinadatta/Insta

ब्लैक बूट

इस अटायर को उन्होंने ब्लैक बूट के साथ टीमअप किया है।

Source:@tinadatta/Insta

कैप्शन

टीना ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा ‘याद रखो, अकेले रहना बुरा नहीं है, आप किसी और से नहीं बल्कि खुद से उम्मीद करते हो, इसलिए कम दुख देगा।

Source:@tinadatta/Insta

ग्लैमरस एक्ट्रेस

टीना दत्ता छोटे पर्दे की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं। उन्हें असल पहचान टीवी सीरियल उतरन में इच्छा का रोल प्ले कर मिली।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

फैंस को भा गया टीवी की प्रीता ‘श्रद्धा आर्या’ का देसी लुक