Apr 16, 2024

टीना दत्ता का नवरात्रि लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राई

Vivek Yadav

टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक टीना दत्ता हर लुक में खूब जचती हैं।

Source: @tinadatta/Insta

अदाकारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में टीना दत्ता साड़ी में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं।

ये साड़ी लुक एक्ट्रेस ने अष्टमी के मौके पर कैरी किया है जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।

नवरात्रि के मौके पर टीना दत्ता का ये लुक आप भी कैरी कर सकती हैं।

एक्ट्रेस की ये पर्पल कलर की सिल्वर बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी है।

इसके साथ टीना दत्ता ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है।

अपने लुक को एक्ट्रेस ने ओपन हेयर, झुमके, न्यूड लिपस्टिक और मेकअप से कंप्लीट किया है।

ब्राइडल आउटफिट में नरगिस फाखरी की दिलकश अदाएं, फैंस को भाया ये लुक