लहंगा पहन यूं इठलाती-बलखाती नजर आईं टीना दत्ता

Aug 25, 2023Priya Sinha

टीवी की संस्कारी बहू टीना दत्ता समय के साथ और भी ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।

Source: tinadatta/insta

हमेशा की तरह एक बार फिर टीना ने अपनी अदाओं का जादू लोगों पर चला दिया है।

Source: tinadatta/insta

इस बार टीना का एथनिक लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: tinadatta/insta

लेमन कलर के लहंगे में टीना इठलाती-बलखाती हुई नजर आ रही हैं।

Source: tinadatta/insta

बिना दुपट्टा के लहंगा को पहन टीना यहां बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं।

Source: tinadatta/insta

अपने लहंगा लुक को टीना ने स्मोकी मेकअप एंड मेसी बन हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया है।

Source: tinadatta/insta