सावन लुक के लिए परफेक्ट है मृणाल ठाकुर का ये ग्रीन साड़ी स्टाइल

Source: mrunalthakur/insta

Source: mrunalthakur/insta

सुर्खियों में मृणाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म 'पूजा मेरी जान' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: mrunalthakur/insta

ग्रीन साड़ी

मृणाल ने यहां ग्रीन साड़ी को कैरी किया है जिसमें वे बेहद खूबसरत नजर आ रही हैं।

Source: mrunalthakur/insta

डीप नेक ब्लाउज

मृणाल ने साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज को स्टाइल-अप किया है जो ग्लैमर का तड़का लगा रहा है।

Source: mrunalthakur/insta

गॉर्जियस लुक

अपने गॉर्जियस साड़ी लुक को मृणाल ने लॉन्ग ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ कम्पलीट किया है।

Source: mrunalthakur/insta

ब्यूटीफुल स्माइल

मृणाल अपनी ब्यूटीफुल स्माइल से एक बार फिर फैंस को अपना कायल बना रही हैं।

Source: mrunalthakur/insta

सावन लुक

अगर आप इस सावन खुद को एलिंगेट लुक देना चाहती हैं तो मृणाल का ये साड़ी लुक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

‘मिर्जापुर की गोलू’ श्वेता त्रिपाठी का देसी स्वैग