Apr 29, 2024

आमना शरीफ पर जच रहा ये रंग, आप भी कर सकती हैं ट्राई

Vivek Yadav

आमना शरीफ का फैशन सेंस कमाल का है। एक्ट्रेस हर आउटफिट में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं।

Source: @aamnasharifofficial/Insta

एक्ट्रेस टीवी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां वो आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।

आमना शरीफ ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो ट्रेडिशनल आउटफिट में बिजली गिराती नजर आईं।

एक्ट्रेस ने लहंगा सेट पहना है जिसमें वो किसी अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं।

इसके साथ अदाकारा ने फुल स्लीव ब्लाउज मैचिंग किया है। इस लहंगे पर कढ़ाई का काम हो रखा है।

इसके साथ आमना शरीफ ने दुपट्टा मैचिंग किया है साथ ही एक्ट्रेस ने नेकलेस और मांग टीका भी कैरी किया है।

आमना शरीफ का ये येलो और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन वाला लहंगा है जो उन पर खूब जच रहा है।

वेडिंग से लेकर फेस्टिवल फंक्शन तक के लिए आप भी अदाकारा के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

हीरामांडी की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने सूट में बिखेरा जलवा