ये हैं सबसे ज्यादा जीने वाली कुत्तों की नस्लें
Image: storyblocks
चिहुआहुआ चिहुआहुआ सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले कुत्तों की नस्लों में से एक है। इस नस्ल के कुत्ते 15 साल तक जिंदा रहते हैं।
Image: storyblocks
डाक्सहूंड इस नस्ल के कुत्ते 15 साल से अधिक समय तक जीवित रहते हैं। इसी नस्ल का एक कुत्ता जिसका नाम चैनल था, उसकी मौत 21 साल की उम्र में हुई थी।
Image: storyblocks
टॉय पूडल टॉय पूडल 18 साल की उम्र तक जीवित रहता है। लेकिन इस नस्ल के कुत्तों में आर्थोपेडिक समस्याएं पाई जाती है।
Video: storyblocks
जैक रसेल टेरियर जैक रसेल टेरियर 16 साल तक जीवित रहती है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार जैक रसेल विली ने 20 साल तक जीवित रहकर रिकॉर्ड बनाया था।
Image: storyblocks
शिह त्ज़ु इस नस्ल के कुत्ते आमतौर पर 15 साल या उससे ज्यादा उम्र तक जीवित रहते हैं।
Image: storyblocks
माल्टीज़ माल्टीज़ नस्ल के कुत्ते 12 से 15 तक जीवित रहते हैं। इस नस्ल के कुत्ते देखने में बहुत प्यारे होते हैं।
Video: storyblocks
पोमेरेनियन पोमेरेनियन सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले कुत्तों की नस्लों में से एक है। यह नस्ल 16 साल या उससे अधिक उम्र तक जीवित रह सकते हैं।
Image: freepik
शीबा इनु इस नस्ल के कुत्ते भी काफी लंबे समय तक जीवित रहते हैं। यह कुत्ते 16 साल या उससे अधिक उम्र तक जीवित रहते हैं।
Image: pexels
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: storyblocks