गोपी बहू देवोलीना भट्टचार्जी का ग्लैमरस अवतार

Source:@devoleena/Insta

ग्लैमरस अवतार 

देवोलीना भट्टचार्जी इन दिनों अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर चर्चा में हैं।

Source:@devoleena/Insta

लेटेस्ट फोटोशूट

उन्होंने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की है। 

Source:@devoleena/Insta

शिमरी शॉर्ट ड्रेस

इन तस्वीरों में देवोलीना शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं।

Source:@devoleena/Insta

स्पोर्ट्स शूज

इस शॉर्ट ड्रेस को उन्होंने स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया है।

Source:@devoleena/Insta

मेकअप 

मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने इस शॉर्ट ड्रेस लुक को पूरा किया है।

Source:@devoleena/Insta

कैप्शन

फोटोज शेयर करते हुए देवोलीना ने लिखा- आप जहां भी जाएं चमक छोड़ें।

Source:@devoleena/Insta

आदर्श बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना

देवोलीना को ज्यादातर फैंस आदर्श बहू का किरदार निभाने वाली गोपी बहू के रूप में जानते हैं। टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपू बहू का किरदार निभाकर उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

Source:@devoleena/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें