Feb 24, 2024

तमन्ना भाटिया के लेटेस्ट लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, कोर्सेट ड्रेस में लगीं ग्लैमरस

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का फैशन सेंस काफी शानदार है। लोग उनकी एक्टिंग से लेकर उसके ड्रेसिंग सेंस के भी दीवाने हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही हैं।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेड ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

इस ड्रेस में उनका लुक किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रहा है।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने रेड कलर की कोर्सेट ड्रेस पहनी हुई है।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

ऑफ शोल्डर डिजाइन वाली ड्रेस में उनका फिगर काफी हाईलाइट हो रहा है। इन तस्वीरों में उनका फिगर काफी स्लिम भी नजर आ रहा है।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप करके अपने लुक को कम्पलीट किया है।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

इस ड्रेस के साथ तमन्ना ने पैरों में लाइट पिंक कलर की हाई हील्स बेली पहनी हुई है।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

तमन्ना की तस्वीरों को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। कई फैंस ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं।

Source: tamannaahspeaks/insatagram

नए बॉसी लुक में कियारा आडवाणी, ट्राई पीस सूट सेट में धड़काया फैंस का दिल