Source: aliaabhatt/insta

इन सेलेब्स के व्हाइट साड़ी लुक से लें स्टाइलिंग आइडिया

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण

आपने अक्सर दीपिका को साड़ी में ही देखा होगा। एक्ट्रेस के पास खूबसूरत व्हाइट साड़ी के कलेक्शन हैं।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

फिल्म ‘गंगूबीई काठियावाड़ी’ के प्रोमोशन के दौरान आलिया भट्ट का व्हाइट साड़ी लुक खूब चर्चे में था।

Source: rashmika_mandanna/insta

रश्मिका मंदाना

खूबसूरत रश्मिका का ये स्ट्रेपी ब्लाउज आपकी व्हाइट साड़ी लुक को भी ग्लैमरस और मॉर्डन टच दे सकता है।

Source: samantharuthprabhuoffl/insta

समांथा रुथ प्रभू

समांथा के इस व्हाइट साड़ी में चार चांद लगा रहा है ये मैचिंग व्हाइट चिकनकारी ब्लाउज।

Source: diamirzaofficial/insta

दिया मिर्जा

सिंपल और सोबर लुक के लिए दिया की ये व्हाइट चिकनकारी साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Source: mira.kapoor/insta

मीरा राजपूत कपूर

दिन की पार्टी या वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है मीरा राजपूत का ये व्हाइट साड़ी लुक।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें