स्ट्रैपलेस ड्रेस में हुस्न का जलवा बिखेरती स्वरा भास्कर
Source:@reallyswara/Insta
Nov 28, 2022
rituraj
स्वरा भास्कर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। वो हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में उतरी थीं। ऋचा को गलवान वाले ट्विट के बाद ट्रोल का सामना करना पड़ा था।
Source:@reallyswara/Insta
इस बीच उन्होंने अपना ग्लैमरस लुक फैंस के साथ शेयर किया है।
Source:@reallyswara/Insta
उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनका ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक देखते ही बन रहा है।
Source:@reallyswara/Insta
अटायर की बात करें तो उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला स्ट्रैपलेस ड्रेस पहना है जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं।
Source:@reallyswara/Insta
हाथों में ग्ल्व्स, ओपन हेयर और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।
Source:@reallyswara/Insta
स्वरा की गिनती बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में की जाती है। एक्ट्रेस रांझणा, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनावा चुकी हैं।