May 07, 2024
दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला में इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच सुधा रेड्डी की हर ओर चर्चा हो रही है।
Source: @sudhareddy.official/Insta
दरअसल, इस फैशन शो में सुधा रेड्डी 83 करोड़ से भी ज्यादा का गाउन पहनकर पहुंची थीं।
सुधा रेड्डी हैदराबाद के अरबपति बिजनेसमैन पी.वी. कृष्ण रेड्डी की पत्नी हैं।
सुधा अपने लुक को लेकर अक्सर लाइमलाइट चुराती रहती हैं। मेट गाला में न सिर्फ गाउन बल्कि उन्होंने गहने भी काफी महंगे पहने थे।
मेट गाला में सुधा रेड्डी आइवरी सिल्क गाउन को फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी ने तैयार किया था और उनके आउटफिट को गौतम कालरा ने स्टाइल किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाउन और उससे जुड़ी ट्रेलिंग केप को 80 कारीगरों की एक टीम ने करीब 4500 घंटों में तैयार किया है।
उनके इस गाउन को पुराने मुगल बगीचों से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुधा रेड्डी के इस गाउन की कीमत 83 करोड़ 49 लाख 15 हजार रुपये है।
इसके साथ ही इस फैशन सो में वो डायमंड नेकलेस पहन कर पहुंची थी जिसकी कीमत 166 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
फैमिली संग वेकेशन पर हैं टीवी की ये स्टार एक्ट्रेस, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें