हाथ की सिर्फ उंगलियों या पीछे की हथेली पर बनवाएं ये मेहंदी डिजाइन्स? जानिए वेस्टर्न ड्रेस के साथ क्या लगेगा बेहतर

Jun 27, 2025, 05:21 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

जब बात होती है वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल टच देने की, तो मेहंदी एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकती है। लेकिन पूरी हथेली या बाजू पर भारी-भरकम मेहंदी डिजाइन वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ मेल नहीं खा पाती।

Photo Credit : ( Pinterest )

ऐसे में सवाल उठता है — क्या सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगवाना बेहतर होगा या फिर पीछे की हथेली यानी बैक हैंड पर? चलिए जानते हैं दोनों के फायदे और ट्रेंड्स के अनुसार क्या रहेगा परफेक्ट।

Photo Credit : ( Pinterest )

मिनिमल लेकिन एलिगेंट

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ मेहंदी लगवाने का सोच रही हैं, तो सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन बनवाना आजकल का सबसे ट्रेंडी ऑप्शन है।

Photo Credit : ( Pinterest )

क्यों चुनें ये स्टाइल?

यह सिंपल लेकिन क्लासी लुक देता है। नेल आर्ट या रिंग्स के साथ भी जंचता है। कैज़ुअल आउटफिट्स से लेकर पार्टी ड्रेस तक के साथ सूट करता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

पॉपुलर डिजाइन्स:

नेट या जाल डिजाइन, पत्तियां और छोटी डॉट्स, जियोमेट्रिक फिंगर रिंग पैटर्न

Photo Credit : ( Pinterest )

स्टाइलिश और फोकस्ड

वेस्टर्न ड्रेस के साथ अगर आप थोड़ी ज्यादा मेहंदी चाहती हैं लेकिन फिर भी सिंपल रहना चाहती हैं, तो सिर्फ हथेली के पीछे (बैक हैंड) पर डिजाइन बनवाना बढ़िया ऑप्शन है।

Photo Credit : ( Pinterest )

क्यों चुनें ये स्टाइल?

फोटो में बैक हैंड सबसे ज्यादा नजर आता है। ब्रेसलेट्स और घड़ियों के साथ अच्छा दिखता है। यह मेहंदी जल्दी सूखती है और टिकती भी ज्यादा है।

Photo Credit : ( Pinterest )

पॉपुलर डिजाइन्स:

चेन या कंगन जैसा डिजाइन, अर्धचंद्राकार या आधा मंडला पैटर्न, बोटैनिकल यानी पत्तों-फूलों की थीम

Photo Credit : ( Pinterest )

दोनों का कॉम्बिनेशन भी हो सकता है स्मार्ट चॉइस

अगर आप थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हैं, तो आप उंगलियों और बैक हैंड दोनों जगह हल्के डिजाइन्स का कॉम्बिनेशन भी रख सकती हैं। इससे लुक भी बना रहेगा और आपको ओवरडोन भी नहीं लगेगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

वेस्टर्न आउटफिट के अनुसार क्या चुनें?

स्लीवलेस गाउन- बैक हैंड मेहंदी या उंगलियों पर नेट पैटर्न

Photo Credit : ( Pinterest )

वेस्टर्न टॉप्स और जीन्स-

सिर्फ उंगलियों पर सिंपल डिजाइन

Photo Credit : ( Pinterest )

ऑफ-शोल्डर ड्रेसेज-

बैक हैंड पर चेन लुक या ब्रेसलेट मेहंदी

Photo Credit : ( Pinterest )

पार्टीवेयर जंपसूट-

उंगलियों और बैक हैंड का मिनिमल मिक्स

Photo Credit : ( Pinterest )