रेड गाउन में स्टनिंग परिणीति

Source:@parineetichopra/Insta

रेड आउटफिट

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नज़र आ रही हैं।

Source:@parineetichopra/Insta

हेयर स्टाइल

इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक्ट्रेस बालों का पोनीटेल बनाया है।

Source:@parineetichopra/Insta

मेकअप 

वहीं मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस रेड लुक को एक्सेसराइज किया है।

Source:@parineetichopra/Insta

स्टनिंग तस्वीरें 

परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वो आए दिन अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Source:@parineetichopra/Insta

 ब्लैक ड्रेस

इससे पहले उन्होंने ब्लैक ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।

Source:@parineetichopra/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें