ग्रीन कलर की साड़ी में दिखा दिशा परमार का स्टनिंग लुक

Source: dishaparmar/insta

Source: dishaparmar/insta

स्वीट एंड ब्यूटीफुल

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी स्वीट सी स्माइल और ब्यूटीफुल लुक के लिए जानी जाती हैं।

Source: dishaparmar/insta

ट्रेडिशनल लुक

दिशा ने एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस का दिल चुरा लिया है।

Source: dishaparmar/insta

रफल साड़ी

दिशा परमार पर ये हरे रंग की रफल साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।

Source: dishaparmar/insta

फ्लोरल प्रिंट

दिशा की इस हरी साड़ी में कई रंग के फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं जो काफी स्टनिंग नज़र आ रहा है।

Source: dishaparmar/insta

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

वहीं, स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज दिशा के पूरे लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा है।

Source: dishaparmar/insta

इंप्रेसिव लुक

दिशा ही नहीं बल्कि उनके पति और सिंगर राहुल वैद्य का भी इंप्रेसिव लुक देखने को मिला। काले रंग का बंदगला और मैचिंग की जींस में राहुल काफी हैंडसम लग रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें