Aug 20, 2025

खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन्स: अपने नाखूनों को दें स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

Archana Keshri

आजकल नेल आर्ट सिर्फ एक फैशन ट्रेंड ही नहीं, बल्कि पर्सनालिटी को निखारने का एक आसान तरीका भी बन चुका है। हाथों की खूबसूरती नाखूनों से झलकती है और अगर आपके नाखून सुंदर और स्टाइलिश नेल आर्ट से सजे हों तो आपकी पूरी लुक और भी ज्यादा ग्लैमरस दिखाई देती है।

खास बात यह है कि नेल आर्ट करने के लिए आपको हमेशा सैलून जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर पर भी आप आसानी से नेल पॉलिश और कुछ टूल्स की मदद से शानदार डिजाइन्स बना सकती हैं।

आइए जानते हैं कुछ सिंपल और खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने नाखूनों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं—

फ्रेंच नेल आर्ट (French Nail Art)

यह सबसे क्लासिक और एवरग्रीन स्टाइल है। इसमें नाखून के टिप्स पर सफेद कलर और बाकी नेल पर न्यूड या पिंक शेड लगाया जाता है। यह हर तरह के ड्रेस और मौके पर सूट करता है।

ग्लिटर नेल आर्ट (Glitter Nail Art)

पार्टी या खास मौके के लिए ग्लिटर नेल आर्ट बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप किसी भी बेस कलर पर ग्लिटर पॉलिश लगा सकती हैं। चाहें तो सिर्फ रिंग फिंगर पर ग्लिटर नेल लगा कर बाकी उंगलियों को सिंपल रख सकती हैं।

फ्लोरल नेल आर्ट (Floral Nail Art)

फूलों वाले डिजाइन्स नाखूनों को बहुत ही प्यारा और फ्रेश लुक देते हैं। छोटे-छोटे फ्लावर पैटर्न्स पेंट करके या स्टिकर्स की मदद से यह डिज़ाइन बनाया जा सकता है।

ओम्ब्रे नेल आर्ट (Ombre Nail Art)

ओम्ब्रे स्टाइल में एक ही नाखून पर दो या तीन शेड्स का ब्लेंड किया जाता है। हल्के और गहरे कलर्स के कॉम्बिनेशन से यह डिजाइन बेहद आकर्षक लगता है।

मार्बल नेल आर्ट (Marble Nail Art)

सफेद और काले या किसी भी दो रंगों को मिलाकर मार्बल जैसी इफेक्ट बनाई जाती है। यह ट्रेंडी और यूनिक लुक देता है, जो हर किसी का ध्यान खींच लेगा।

जेमस्टोन और स्टोन नेल आर्ट (Gemstone and Stone Nail Art)

छोटे-छोटे स्टोन्स, मोती या बीड्स से सजाए गए नाखून पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। यह डिज़ाइन हाथों को रॉयल और ग्लैमरस टच देता है।

बॉडीकॉन एनिमल प्रिंटेड ड्रेस में जैकलीन फर्नांडीज ने ढाया कहर, इन अदाओं पर हार बैठेंगे दिल