Jul 26, 2023Priya Sinha
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बिग बॉस फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं।
Source: sreejita_de/insta
श्रीजिता एक सोशल मीडिया लवर हैं। वे अक्सर अपनी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
Source: sreejita_de/insta
लेटेस्ट तस्वीरों में श्रीजिता इंडियन लुक में नजर आ रही हैं।
Source: sreejita_de/insta
ब्लैक मैटेलिक लहंगे में श्रीजिता बला की खूबसूरत लग रही हैं।
Source: sreejita_de/insta
लहंगा पहन श्रीजिता यहां एक से बढ़कर एक पोज भी देती दिखाई दे रही हैं।
Source: sreejita_de/insta
अपने गॉर्जियस लहंगा लुक को श्रीजिता ने मैचिंग झुमका और ग्लौसी मेकअप के साथ कम्पलीट किया है।
Source: sreejita_de/insta