Jul 21, 2024

खुली जुल्फें और वनपीस ड्रेस में साउथ एक्ट्रेस कृति शेट्टी, लग रहीं बेहद स्टनिंग

Vivek Yadav

साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक कृति शेट्टी का फैशन सेंस कमाल का है।

Source: @krithi.shetty_official/Insta

एक्ट्रेस वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है।

इस लेटेस्ट फोटोशूट में कृति शेट्टी वनपीस ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिखीं।

एक्ट्रेस ने मस्टर्ड कलर की येलो ड्रेस पहनी है जिसमें वो एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं।

न्यूड शेड लिपस्टिक, ग्लैम मेकअप, इयररिंग्स और खुली जुल्फों में कृति शेट्टी काफी स्टनिंग लग रही हैं।

एक्ट्रेस की इस ड्रेस को आप भी किसी भी पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

कृति शेट्टी की इन अदाओं पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कॉम्प्लीमेंट्स भी दे रहे हैं।

बॉसी लुक और काले चश्में में टीना दत्ता का स्वैग, ऑफिस के लिए है परफेक्ट