Apr 20, 2023Vivek Yadav
Source:@keerthysureshofficial/Insta
साउथ एक्ट्रेस किर्ती सुरेश इन दिनों अपनी फिल्म 'दसरा' की सक्सेस पार्टी मना रही हैं।
ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर गई है और अब बहुत जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है।
दसरा नेटफ्लिक्स पर 27 अप्रैल को स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म तेलुगू, तमिल, मलायलम और कन्नड में स्ट्रीम होगी।
किर्ती सुरेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
किर्ती सुरेश ने सुनहरे रंग की साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने कढ़ाई वाले ब्लाउज मैचिंग किया है।
इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ब्रेसलेट, रिंग और ईयर कफ्स कैरी किया है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें