बेहद खूबसूरत है सोनाली बेंद्रे का ट्रेडिशनल लुक

Source: iamsonalibendre/insta

Sep 02, 2022

Priya Sinha

Source: iamsonalibendre/insta

90’s की नंबर 1 हीरोइन

90 के दशक में सोनाली बेंद्रे ने खूब नाम कमाया था और उस समय वे नंबर 1 एक्ट्रेस थीं।

Source: iamsonalibendre/insta

कैंसर को दे चुकी हैं मात

सोनाली कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात दे चुकी हैं और आज वे कैंसर से पीड़ित लोगों को इंस्पायर भी करती हैं।

Source: iamsonalibendre/insta

दिलकश अंदाज

सोनाली आज भी अपने दिलकश अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

Source: iamsonalibendre/insta

ट्रेडिशनल लुक

यूं तो हर आउटफिट में सोनाली खूब जचती हैं पर ट्रेडिशनल लुक में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगती हैं।

Source: iamsonalibendre/insta

गणेश चतुर्थी लुक

सोनाली ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सिंपल साड़ी लुक कैरी किया था जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Source: iamsonalibendre/insta

सूट स्टाइल

फेस्टिव सीजन में अगर आपको कुछ हटकर और स्टाइलिश दिखना है तो आप सोनाली का ये एलिगेंट सूट ट्राय कर सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

झीनी सी साड़ी में कटरीना कैफ का देसी स्वैग