Apr 05, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इन सबके बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
Source: aslisona/instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में वह पर्पल कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं।
Source: aslisona/instagram
तस्वीरों में वह पर्पल कलर के बांधनी प्रिंटेड डीप नेक कफ्तान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Source: aslisona/instagram
उन्होंने इसे फ्लेयर्ड मैचिंग पलाजो पैंट और सेक्विन एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव केप के साथ पहना हुआ है।
Source: aslisona/instagram
उनकी इस ड्रेस को मुंबई की मशहूर फैशन डिजाइनर अनुष्का खन्ना ने डिजाइन किया है।
Source: aslisona/instagram
अपने इस एलिगेंट लुक को एक्ट्रेस ने सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स, स्टैक्ड ब्रेसलेट्स और हाई हील्स के साथ एक्सेसराइज किया है।
Source: aslisona/instagram
एक्ट्रेस ने अपना मेकअप मिनिमल रखा है और वह ओपर हेयरस्टाइल में काफी गॉर्जियस लग रही हैं।
Source: aslisona/instagram
वहीं, सोनाक्षी की डेब्यू ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी' की बात करें तो यह 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Source: aslisona/instagram
अलीबाग में इस एक्ट्रेस की मस्ती, हर आउटफिट में लगीं परफेक्ट