Feb 03, 2024
सोनाक्षा सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
Source: aslisona/instagram
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने शॉर्ट कुर्ता शरारा सेट पहना हुआ है। इस सिंपल सी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Source: aslisona/instagram
येलो कलर की इस ड्रेस में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और नेकलेस कैरी की है।
Source: aslisona/instagram
इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट गोपी वैद के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 48,500 रुपये है।
Source: aslisona/instagram
इस आउटफिट सेट में आपको कॉटन सिल्क कुर्ता, जॉर्जेट सारारा और ऑर्गेंजा दुपट्टा मिलेगा।
Source: aslisona/instagram
वहीं, बात करें सोनाक्षी के इस पोस्ट की तो उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आराम से बैठकर मेरी फिल्म हीरामंडी का इंतजार करें।'
Source: aslisona/instagram
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से सवाल किया है कि उन्हें हीरामंडी का टीजर कैसा लगा?
Source: aslisona/instagram
बता दें, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
Source: aslisona/instagram
रवीना टंडन के लेटेस्ट लुक पर आया फैंस का दिल