सिंपल शरारा सेट में खूबसूरत नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, जानिए ड्रेस की कीमत

सोनाक्षा सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने शॉर्ट कुर्ता शरारा सेट पहना हुआ है। इस सिंपल सी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

येलो कलर की इस ड्रेस में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स और नेकलेस कैरी की है।

इस ड्रेस की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट गोपी वैद के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 48,500 रुपये है।

इस आउटफिट सेट में आपको कॉटन सिल्क कुर्ता, जॉर्जेट सारारा और ऑर्गेंजा दुपट्टा मिलेगा।

वहीं, बात करें सोनाक्षी के इस पोस्ट की तो उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आराम से बैठकर मेरी फिल्म हीरामंडी का इंतजार करें।'

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से सवाल किया है कि उन्हें हीरामंडी का टीजर कैसा लगा?

बता दें, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।