‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सिल्क साड़ी लुक हुआ वायरल, फैंस ने कहा- ‘दीपिका को पता है कहां क्या पहनना है...’
Jan 20, 2023
Priya Sinha
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में ‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ रॉयल लुक में पहुंची थीं।
Source: tahirjasus/insta
दीपिका इस मैरून कलर की सिल्क साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं और रणवीर ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी हैंडसम नजर आएं।
Source: ranveersinghsfanclub/insta
दीपिका ने अपने सिल्क साड़ी लुक को एथनिक ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया था।
Source: ranveersinghsfanclub/insta
‘पठान’ रिलीज होने से पहले दीपिका का ये साड़ी लुक देख फैंस कह रहे हैं - ‘दीपिका को पता है कहां क्या पहनना है...’
Source: ranveersinghsfanclub/insta
बता दें हाल ही में दीपिका को फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ में बिकिनी पहनने पर खूब ट्रोल किया गया था।
Source: deepikapadukone/insta
ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका पर हर लुक पर्फेक्ट लगता है फिर चाहे वे साड़ी में हो, वनपीस ड्रेस या फिर कैजुअल आउटफिट।