Aug 23, 2023 Vivek Yadav

डिजाइनर लहंगे में श्रिया सरन ने बिखेरा हुस्न का जलवा

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रिया सरन सोशल मीडिया पर भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं।

Source:@shriya_saran1109/Insta

एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Source:@shriya_saran1109/Insta

इन तस्वीरों में श्रिया सरन डिजाइनर लहंगे में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं।

Source:@shriya_saran1109/Insta

एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का एंब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने ब्लाउज मैचिंग किया है।

Source:@shriya_saran1109/Insta

इसके साथ श्रिया सरन ने दुपट्टा कैरी किया है जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं।

Source:@shriya_saran1109/Insta

खुली जुल्फें और मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक किलर पोज देती दिखीं।

Source:@shriya_saran1109/Insta