बिना नेल एक्सटेंशन पाएं परफेक्ट लुक, छोटे नाखूनों पर आजमाएं ये डिजाइंस

Jun 25, 2025, 11:11 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

पाएं परफेक्ट नेल लुक बिना एक्सटेंशन के

अब खूबसूरत नेल आर्ट के लिए लंबे नाखूनों की जरूरत नहीं। छोटे नाखूनों पर भी ट्रेंडी डिजाइंस आजमा कर पाएं स्टाइलिश लुक।

Photo Credit : ( Pinterest )

मिनिमलिस्ट डॉट डिजाइन

सिर्फ न्यूड या ट्रांसपेरेंट बेस पर छोटे-छोटे डॉट्स बनाएं। यह सिंपल और एलीगेंट लुक हर मौके के लिए परफेक्ट है।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्रेंच टिप ट्विस्ट

पारंपरिक फ्रेंच टिप को रंग-बिरंगे टच के साथ आजमाएं। छोटे नाखूनों पर यह डिजाइन स्टाइलिश और क्लासी दिखता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

रेनबो स्ट्राइप्स या लाइन आर्ट

हल्के रंगों की पतली लाइनें या रेनबो स्ट्राइप्स छोटे नाखूनों को आकर्षक बनाती हैं। यह लुक फंकी और यंग लगता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्लोरल और लीफ पैटर्न

छोटे नाखूनों पर छोटे-छोटे फूल या पत्तियों के डिजाइन बहुत खूबसूरत लगते हैं। यह नेचर-इंस्पायर्ड लुक ट्रेंड में है।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लिटर एक्सेंट डिजाइन

सिर्फ एक या दो नाखूनों पर ग्लिटर लगाएं और बाकी को सिंपल रखें। यह डिजाइन छोटा लेकिन ग्लैमरस लुक देता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

स्माइली या हार्ट शेप्स

क्यूट स्माइली फेस, हार्ट या मिनी सिंबल्स छोटे नाखूनों को फन और फ्रेश लुक देते हैं। ट्राय करें अपने मूड के अनुसार।

Photo Credit : ( Pinterest )

टिप्स

छोटे नाखूनों को हमेशा क्लीन और शेप में रखें, लाइट कलर या न्यूड शेड्स का करें ज्यादा इस्तेमाल और मैट या जेल फिनिश से पाएं लॉन्ग-लास्टिंग इफेक्ट।

Photo Credit : ( Pinterest )