छोटे से कपडे़ और लंबी सी चोटी...अतरंगी लुक में नज़र आईं नोरा फतेही

Feb 02, 2023Rituraj

Source:@hegdepooja/Insta

नोरा फतेही पर इन दिनों अतरंगी ड्रेसेज को पहनने का खुमार चढ़ा है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अतरंगी लुक फैंस के साथ शेयर किया है। 

सामने आई तस्वीरों में रेड कलर की छोटी सी ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। 

नोरा फतेही का लेटेस्ट लुक रेट्रो और मॉडर्न जमाने का कॉम्बिनेशन लग रहा है। 

नोरा ने इस रिवीलिंग ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल को रेट्रो टच दिया।  एक्ट्रेस ने बालों को आगे से फ्लैट किया हुआ है और ड्रेस से ज्यादा लंबी चोटी की हुई है। 

नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन हैं। वो अपने डांसिंग मूव्स से फैंस की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं।