Apr 23, 2024

शहनाज गिल का ये नया कातिलाना लुक, पार्टी के लिए है सबसे बेस्ट

Archana Keshri

'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी नई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाना बना रही हैं।

Source: shehnaazgill/instagram

पिछले कुछ समय से शहनाज नए अवतार में नजर आ रही हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस पहले के मुकाबले काफी बदल गया है।

Source: shehnaazgill/instagram

उनके नए-नए लुक्स उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी करते दिख रहे हैं।

Source: shehnaazgill/instagram

हाल ही में शहनाज ने अपना एक हॉट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है।

Source: shehnaazgill/instagram

इन फोटोज में शहनाज ने फर स्टाइल वाला कोट कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने हाई बूट्स पहने हैं।

Source: shehnaazgill/instagram

उन्होंने हाथों और कानों में कमाल की एक्सेसरीज पहनी हैं। इसके अलावा उनका हेयरस्टाइल ओपन रखा हुआ है जो काफी दमदार लग रहा है।

Source: shehnaazgill/instagram

गोल्डन इयररिंग पहने इन तस्वीरों में उन्होंने बैक टू बैक धमाकेदार पोज दिए हैं जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं।

Source: shehnaazgill/instagram

शहनाज के इस यूनिक आउटफिट को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके स्टाइल में पहले के मुकाबले काफी बदलाव आ गए हैं।

Source: shehnaazgill/instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं और ग्रो कर रही हैं। हाल ही में वह फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आई थी। जल्द ही वो फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में दिखाई देने वाली हैं।

Source: shehnaazgill/instagram

ट्रेडिशनल आउटफिट में हिना खान, हसीन अदाओं ने जीता फैंस का दिल