Jul 04, 2023Priya Sinha
Source: aslimonalisa/insta
Source: aslimonalisa/insta
ये हम सभी जानते हैं कि सावन में हरे रंग का बहुत महत्व होता है, इसलिए हर कोई हरे रंग में रंगा हुआ नजर आता है।
Source: aslimonalisa/insta
अगर आप भी खुद को हरे रंग में रंगना चाहती हैं तो मोनालिसा की इन 5 बेस्ट हरी साड़ियों को जरूर ट्राय करें –
Source: aslimonalisa/insta
मोनालिसा की ये लहरिया प्रिंट की हरी साड़ी सावन लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Source: aslimonalisa/insta
सावन में किसी फंक्शन-पार्टी में मोनालिसा की तरह हरे रंग की हेवी साड़ी कैरी कर आप भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।
Source: aslimonalisa/insta
लाइट ग्रीन कलर की साड़ी के साथ हेवी ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है।
Source: aslimonalisa/insta
हरे रंग की बॉर्डर वाली साड़ी पहन आप भी खुद को एलिगेंट एंड क्लासी लुक दे सकती हैं।
Source: aslimonalisa/insta
हरे रंग की ये वैरायटी आप पर भी खूब फबेगी।