Apr 12, 2024
11 अप्रैल गुरुवार की रात को कई टीवी और फिल्मी सितारे फेमस प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी ऐश पंडित की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे।
Source: jansatta
इस पार्टी में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, भूमि पेडिनेकर, तापसी पन्नू, रुपाली गांगूली, गौहर खान, जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, सुनील शेट्टी, अंकिता लोखंडे समेत कई सितारे पहुंचे।
Source: jansatta
इस दौरान 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगूली ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा।
Source: jansatta
पार्टी में उन्होंने हैवी वर्क गोल्डेन येलो कलर की साड़ी पहनी हुई थी।
Source: jansatta
एक्ट्रेस ने हैवी वर्क साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी भी कैरी की थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Source: jansatta
उन्होंने कानों में बड़े झुमके, गले में हार और हाथों में डिजाइनर कड़े कैरी किए थे।
Source: jansatta
माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ उन्होंने हैवी मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था।
Source: jansatta
रूपाली गांगुली का यह लुक नवरात्रि के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Source: jansatta
बैसाखी पर दिखना है स्पेशल? एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन, पहने ये ट्रेडिशनल पंजाबी ड्रेस