Jun 30, 2024
सारा तेंदुलकर अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, उनके आउटफिट्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं। यहां हम आपको सारा कुछ आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं जो कॉलेज के लिए एकदम सही हैं और आप इन्हें अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Source: saratendulkar/instagram
सारा तेंदुलकर का डेनिम जैकेट और जींस का लुक कॉलेज के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। डेनिम जैकेट न केवल स्टाइलिश है बल्कि आरामदायक भी होता है।
Source: saratendulkar/instagram
इसे आप अपनी पसंदीदा जींस और टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। यह लुक न केवल आपको कूल लुक देगा, बल्कि कॉलेज की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए भी सुविधाजनक रहेगा।
Source: saratendulkar/instagram
सारा के स्मार्ट कैजुअल ड्रेस, जैसे कि फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस कॉलेज के लिए एकदम परफेक्ट है। ये ड्रेसें न केवल सुंदर लगती हैं, बल्कि आपको एक फ्रेश और एनर्जेटिक लुक भी देती हैं।
Source: saratendulkar/instagram
सारा इस ऑफ शोल्डर टॉप और प्रिंटेड पैंट में बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।
Source: saratendulkar/instagram
ब्लैक टॉप और क्रीम कलर के ट्राउजर में सारा बहुत सुंदर नजर आ रही है। ये आउटफिट भी कॉलेज जाने वाली गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
Source: saratendulkar/instagram
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट की स्टाइलिश मिडी में आप भी सारा की तरह खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप फ्लैट या हील्स दोनों तरह के फुटवियर आप कैरी कर सकती हैं।
Source: saratendulkar/instagram
ब्लू कलर की रफ जींस और ब्लैक सिंपल टॉप का यह आइडिया काफी कूल नजर आ रहा है। इस आउटफिट को कैरी करके आप कम्फर्टेबल होने के साथ कूल फील करेंगी।
Source: saratendulkar/instagram
अगर आप एथनिक ड्रेस में सिंपल दिखने के साथ खूबसूरत भी नजर आना चाहती हैं तो इस तरह का लाइट कुर्ता आप कॉलेज पहन कर जा सकती हैं।
Source: saratendulkar/instagram
लाल लिबास में अनन्या पांडे की इन अदाओं ने लूटी महफिल