सपना चौधरी का देसी स्वैग

Source:@itssapnachoudhary/Insta

येलो फ्लोरल सूट

सपना चौधरी ने येलो कलर का स्लीवलेस फ्लोरल सूट पहना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ईयररिंग्स भी कैरी किया है।

Source:@itssapnachoudhary/Insta

रेड सूट

इस रेड सूट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों का चोटी स्टाइल बनाया है।

Source:@itssapnachoudhary/Insta

मिरर वर्क लहंगा

इस येलो एंड व्हाइट कलर के मिरर वर्क लहंगे को सपना चौधरी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने ज्वेलरी भी कैरी की है।

Source:@itssapnachoudhary/Insta

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

एक्ट्रेस ने इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। वहीं उन्होंने बालों का बन बनाया है। 

Source:@itssapnachoudhary/Insta

पोल्का डॉट साड़ी

इस ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी को एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है। 

Source:@itssapnachoudhary/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें