ब्लैक साड़ी में सपना चौधरी ने बिखेरा हुस्न का जलवा

Source: itssapnachoudhary/insta

Source: itssapnachoudhary/insta

हरियाणवी डांसर

सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर हैं जिन्हें देख लोग पागल हो जाते हैं।

Source: itssapnachoudhary/insta

दिलकश अदाएं

सपना अक्सर अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल धड़काती रहती हैं।

Source: itssapnachoudhary/insta

एथनिक लुक

हमेशा की तरह एक बार फिर सपना एथनिक लुक में कहर ढा रही हैं।

Source: itssapnachoudhary/insta

हॉल्टर नेक स्टाइल

सपना की साड़ी का ये हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है।

Source: itssapnachoudhary/insta

मैचिंग ईयररिंग्स एंड बैंगल्स

सपना ने अपने ब्लैक देसी लुक को मैचिंग ईयररिंग्स एंड बैंगल्स के साथ कम्पलीट किया है।

Source: itssapnachoudhary/insta

दही हांडी उत्सव

बता दें सपना ने इस खूबसूरत ब्लैक साड़ी को दही हांडी उतस्व के खास मौके पर कैरी किया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बेहद खूबसूरत है अदा खान का एथनिक लुक