वेकेशन पर इन आउटफिट्स में संजना सांघी, हर ड्रेस में लगीं खूबसूरत

Aug 08, 2023Vivek Yadav

Source:@sanjanasanghi96/Insta

संजना सांघी इन दिनों वेकेशन पर हैं जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस इटली में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं।

इन तस्वीरों में संजना सांघी अलग-अलग आउटफिट्स में दिखीं जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।

ब्लैक चश्में और हैट में एक्ट्रेस का स्वैग भरा पोज देखने को मिला।

इस पिंक और ग्रे आउटफिट में संजना सांघी बेहद ही हसीन लग रही हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस इटली में खाने का भी लुफ्त उठाती दिखीं।