साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत लगती हैं Samantha Ruth Prabhu

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

Apr 28, 2023Vivek Yadav

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। समांथा का फैशन सेंस बेहद ही कमाल का है। हर लुक में वो परफेक्ट लगती हैं। साड़ी में भी वो बेहद ही खूबसूरत लगती हैं।

व्हाइट कलर के फूल स्लीव ब्लाउज और हल्की पिंक सांड़ी में एक्ट्रेस बेहद ही खूहसूरत लग रही हैं

किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं समांथा।

एक्ट्रेस के इस लुक को किसी भी फंक्शन के लिए कॉपी कर सकती हैं।

इस रेड स्टाइलिश साड़ी में समांथा रुथ प्रभु का गॉर्जियस लुक।

प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कानों में झुमके कैरी किये हैं।

येलो कलर की इस ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लाउज मैचिंग किया है।

व्हाइट कलर की साड़ी में किसी अप्सरा सी कम नहीं लग रहीं समांथा रुथ प्रभु।