रश्मि देसाई का लहंगा स्टाइल
Source:@imrashamidesai/Insta
दिलकश तस्वीरें
रश्मि देसाई ने अपनी दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।
Source:@imrashamidesai/Insta
आउटफिट
इन तस्वीरों में रश्मि लैवंडर कलर के लहंगे में नज़र आ रही हैं।
Source:@imrashamidesai/Insta
फ्लोरल एंब्रॉइडरी
रश्मि के इस लहंगे पर फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई है, जिसमें स्पार्कल्स को जोड़ा गया है।
Source:@imrashamidesai/Insta
लहंगा लुक
इस लहंगे के साथ रश्मि ने जिस चोली को पहना था, उस पर सिल्वर सीक्वेंस का काम नजर आ रहा है।
Source:@imrashamidesai/Insta
दुपट्टा
इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया है।
Source:@imrashamidesai/Insta
ज्वैलरी
रश्मि ने मैचिंग चोकर, नेकलेस, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@imrashamidesai/Insta
मेकअप
वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लासी मेकअप कारी किया है।
Source:@rashmidesai911/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें