Nov 11, 2022
Priya Sinha
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं रश्मि देसाई।
रश्मि का देसी लुक हमेशा कमाल का होता है।
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में रश्मि सिल्वर शिमरी अनारकली सूट में वाकई किसी अनारकली से कम नहीं लग रही हैं।
अपने अनारकली लुक को और क्लासी बनाने के लिए रश्मि ने लॉन्ग ईयररिंग्स को पहना है।
रश्मि ने बालों में गजरा भी लगाया है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
अनारकली सूट में रश्मि की शोख अदाएं देख फैंस भी दीवाने हो रहे हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें