Oscars 2023: बेहद खास साड़ी पहन पहुंची थीं राम चरण की पत्नी, जानिए खूबी

Mar 13, 2023Vivek Yadav

Source:@alwaysramcharan/Insta

ऑस्कर 2023 में जब रेड कार्पेट पर सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी पहुंची तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी रह गई।

उपासना ने इस दौरान कस्टमाइज्ड आइवरी कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी, जो बेहद ही खास है।

दरअसल, उपासना की ये सिल्क साड़ी हाथ से बनी है और इसे रिसाइकल मटेरियल से तैयार किया गया था।

इसके साथ ही उन्होंने पोटली बैग कैरी किया हुआ था। ये भी रिसाइकल मटेरियल से तैयार किया गया था।

साड़ी के साथ उपासना ने मैचिंग सिल्क हाफ लैंथ स्लीव्स ब्लाउज वियर किया था।

अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उपासना ने लाइट मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ फ्लोरल रूबी के इयररिंग्स और पर्ल नेकलेस पहना था।