रकुल प्रीत साड़ी कलेक्शन

Source:@rakulpreet/Insta

स्टाइलिश फैशन सेंस 

रकुल प्रीत अपने स्टाइलिश फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न अवतार में वो कहर बरपाती रहती हैं। सिल्क साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में रकुल कहर बरपा रही हैं।

Source:@rakulpreet/Insta

ब्राउन साड़ी

रकुल इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Source:@rakulpreet/Insta

पिंक साड़ी 

रकुल काफी फैशनेबल हैं। लाइट पिंक साड़ी को रकुल ने बैकलेस स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया है।  

Source:@rakulpreet/Insta

फ्लोरल साड़ी

क्रीम कलर की इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी में रकुल किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Source:@rakulpreet/Insta

प्रिंटेड साड़ी

रकुल प्रीत सिंह ने इस प्रिंटेड साड़ी को पिंक कलर के डीपनेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। कानों में बड़े बड़े झुमकों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@rakulpreet/Insta

ब्लैक साड़ी 

रकुल का साड़ी लव किसी से छुपा नहीं है। इस ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हैवी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है।

Source:@rakulpreet/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

होश उड़ा देंगे सनी लियोन के ये लुक