रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का खूबसूरत जश्न है। इस खास दिन पर हर लड़की चाहती है कि वो सबसे सुंदर और खास दिखे, चाहे वो बहन हो या भाभी।
जहां ट्रेडिशनल कपड़े, ज्वेलरी और मेहंदी का अपना आकर्षण होता है, वहीं नेल आर्ट अब एक नया ट्रेंड बन चुका है जो आपके फेस्टिव लुक को कम्पलीट करता है।
यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे परफेक्ट नेल आर्ट डिजाइन्स जो रक्षाबंधन के मौके पर हर बहन और भाभी के लुक को बना देंगे स्टाइलिश और खास।
अगर आप कुछ ट्रेडिशनल चाहती हैं तो मेहंदी से प्रेरित नेल आर्ट बेस्ट ऑप्शन है। इसमें हल्के ब्राउन, ऑरेंज और गोल्डन शेड्स में बारीक डिजाइन बनाई जाती है जो आपके एथनिक लुक से खूबसूरती से मैच करेगी।
रक्षाबंधन गर्मी और मॉनसून के बीच आता है, ऐसे में फ्रेश और कूल लुक के लिए फ्लावर-थीम्ड नेल आर्ट बेस्ट है। गुलाब, कमल, या सूरजमुखी जैसे फूलों के मिनिमल डिजाइन्स बेहद सुंदर लगते हैं।
अगर आप अपने नेल्स को शाइनी और फेस्टिव टच देना चाहती हैं तो गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। इसे आप फ्रेंच टिप्स या पूरे नेल पर भी अप्लाई कर सकती हैं। यह हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है।
भाभियों के लिए ज़री बॉर्डर या कुंदन वर्क जैसे डिटेल्स वाले नेल आर्ट डिजाइन्स बहुत एलिगेंट लगते हैं। ये डिजाइन्स साड़ी या हैवी सूट्स के साथ खूबसूरत कॉम्प्लिमेंट करते हैं।
इस स्पेशल फेस्टिवल के लिए राखी मोटिफ़ या रक्षासूत्र डिज़ाइन नेल्स पर बनवाना भी एक नया और क्यूट ट्रेंड है। आप इसमें ‘ओम’, ‘स्वस्तिक’, या राखी की शक्ल जैसे छोटे-छोटे पैटर्न बना सकती हैं।
अगर आपको सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद है, तो आप मैट फिनिश नेल पॉलिश में मरून, वाइन, नेवी ब्लू या बॉटल ग्रीन जैसे गहरे रंग चुन सकती हैं। ये डिजाइन्स साड़ी या लहंगे के साथ शाही लुक देते हैं।
जिनके पास ज्यादा टाइम नहीं है, उनके लिए रेडीमेड नेल स्टिकर्स और स्टोन्स एक शानदार ऑप्शन हैं। इन्हें बस पेस्ट करें और पाएं सैलून जैसा लुक घर पर ही।
अगर आपकी छोटी बहनें भी रक्षाबंधन पर तैयार होना चाहती हैं तो उनके लिए कार्टून कैरेक्टर्स, स्माइली या छोटे फूलों वाले नेल आर्ट परफेक्ट रहेंगे।