ऑफ शोल्डर गाउन में पलक का दिखा बोल्ड अंदाज
Source: palaktiwarii/insta
Source: palaktiwarii/insta
टैलेंटेड पलक
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही टैलेंटेड हैं। इन दिनों पलक की खूबसूरती के चर्चे हर शख्स की जुबां पर हैं।
Source: palaktiwarii/insta
दिलकश अदाएं
पलक अक्सर अपनी दिलकश अदाओं को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं और एक बार फिर से पलक अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
Source: palaktiwarii/insta
ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज
ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में पलक यहां कहर ढाती नज़र आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को पोस्ट करते हुए पलक ने कैप्शन में लिखा है कि - 'सबसे अच्छी टीम हमेशा'।
Source: palaktiwarii/insta
मिरर में निहारती दिखीं पलक
इन फोटोज में पलक को ऑफ शोल्डर गाउन में देखा जा रहा है और यहां वे खुद को मिरर में निहारती दिख रही हैं।
Source: palaktiwarii/insta
पेंडेंट और ईयररिंग्स
पलक ने अपने इस बोल्ड लुक को कम्पलीट करने के लिए गले में एक छोटा सा पेंडेंट और कानों में ईयररिंग्स कैरी किया है।
Source: palaktiwarii/insta
हेवी मेकअप
पलक ज्यादातर हेवी मेकअप में ही नज़र आती हैं और बालों को खुला रखती हैं।
Source: palaktiwarii/insta
'बिजली बिजली'
पिछले ही दिनों हार्डी संधू के गाने 'बिजली बिजली' में पलक को देखा गया था। पलक ने अपने पहले ही म्यूजिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें