Aug 04, 2024

वनपीस ड्रेस और ये अदाएं, काफी हटकर है डोनल बिष्ट का न्यू लुक

Vivek Yadav

टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट का फैशन सेंस कमाल का है।

Source: @donalbisht/Insta

एक्ट्रेस वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

डोनल बिष्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां उन्होंने अपने कुछ तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में अदाकारा एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं।

डोनल बिष्ट ने मैरून कलर का वन पीस ड्रेस पहना है जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं।

अदाकारा की लुक में चार चांद उनका स्टाइलिश नेकलेस लगा रहा है।

इसके साथ डोनल बिष्ट ने हाई हील्स पहना है।

ग्लैम मेकअप, न्यूड शेड लिपस्टिक और खुली जुल्फों में एक्ट्रेस बेहद ही सिजलिंग लुक देती दिखीं।

मालदीव में जमकर मस्ती कर रहीं टीना दत्ता, समुद्र किनारे बिखेरा जलवा