Jan 27, 2024

पार्टी के लिए परफेक्ट है नुसरत भरुचा का ये स्टनिंग लुक

Archana Keshri

नुसरत भरुचा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनका फैशन सेंस काफी पसंद किया जाता है।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को इंप्रेस करती हैं।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर स्लीवलेस सीक्वेंस टॉप में नजर आ रही हैं।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की सीक्वेंस केप कैरी किया हुआ है।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

टॉप और केप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का साइड स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने पैरों में हाई हील सैंडल पहना पहना हुआ है।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

एक हाथ में अंगूठी के अलावा एक्ट्रेस ने कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

अगर आप भी किसी पार्टी में जाने के लिए अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो नुसरत भरुचा के इस स्टनिंग लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Source: nushrrattbharuccha/instagram

गुलाब की तरह खिलीं फिल्मी ‘सीता’, हर तस्वीर में दिखा जुदा अंदाज