Jan 27, 2024
नुसरत भरुचा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनका फैशन सेंस काफी पसंद किया जाता है।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
वह अक्सर अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को इंप्रेस करती हैं।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर स्लीवलेस सीक्वेंस टॉप में नजर आ रही हैं।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की सीक्वेंस केप कैरी किया हुआ है।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
टॉप और केप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का साइड स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने पैरों में हाई हील सैंडल पहना पहना हुआ है।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
एक हाथ में अंगूठी के अलावा एक्ट्रेस ने कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की है। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
अगर आप भी किसी पार्टी में जाने के लिए अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो नुसरत भरुचा के इस स्टनिंग लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Source: nushrrattbharuccha/instagram
गुलाब की तरह खिलीं फिल्मी ‘सीता’, हर तस्वीर में दिखा जुदा अंदाज