Jul 26, 2023Vivek Yadav

Source:@nitibhakaul/Insta

शादी के लिए परफेक्ट है नितिभा कौल का ये लंहगा

Source:@nitibhakaul/Insta

नितिभा कौल हर लुक में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं।

Source:@nitibhakaul/Insta

चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं।

Source:@nitibhakaul/Insta

लेटेस्ट फोटोशूट में नितिभा कौल लहंगे में नजर आईं जिसे वेडिंग में पहन कर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

Source:@nitibhakaul/Insta

पिंक कलर के इस लहेंगे के साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश ब्लाउज मैचिंग किया है।

Source:@nitibhakaul/Insta

इसके साथ नितिभा कौल ने सेम कलर का एक दुपट्टा भी लिया है। इसमें वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं।

Source:@nitibhakaul/Insta

पिंक झुमके, ग्लोइंग मेकअप और इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद ही सिजलिंग लुक दे रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें