Sep 10, 2023Vivek Yadav

Source:@nehakakkar/Insta

डेनिम लुक में नेहा कक्कड़ ने दिखाई अपनी खूबसूरत अदाएं

Source:@nehakakkar/Insta

बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ का फैशन सेंस कमाल का है।

Source:@nehakakkar/Insta

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है।

Source:@nehakakkar/Insta

इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ डेनिम आउटफिट में कहर ढाती नजर आईं।

Source:@nehakakkar/Insta

नेहा कक्कड़ ने ब्लू कलर की डेनिम रफ जींस पहनी है जिसके साथ उन्होंने जैकेट कैरी किया है।

Source:@nehakakkar/Insta

खुली जुल्फें और इस आउटफिट में नेहा कक्कड़ एक से बढ़कर एक किलर लुक दे रही हैं।

Source:@nehakakkar/Insta

दरअसल, हाल ही में नेहा कक्डड़ का नया गाना 'जमना पार' रिलीज हुआ है जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।