Source: mahimachaudhry1/insta
Sep 15, 2022
Priya Sinha
Source: mahimachaudhry1/insta
सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ की गंगा उर्फ महिमा चौधरी को भला कौन भूल सकता है। अपनी सादगी भरे लुक से एक्ट्रेस ने सबका दिल जीत लिया था।
Source: mahimachaudhry1/insta
नवरात्रि का त्योहार पास आ रहा है और ऐसे में लड़कियों के लिए एथनिक आउटफिट्स की शॉपिंग करनी बहुत जरूरी हो जाती है। आप चाहे तो महिमा के खूबसूरत सूट-साड़ी के कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं।
Source: mahimachaudhry1/insta
इन दिनों शरारा का फैशन चल पड़ा है। महिमा का ये रेड शरारा सूट आप भी ट्राय कर सकती हैं।
Source: mahimachaudhry1/insta
पूजा के समय कुछ लाइट और फैंसी पहनने का मन करें तो आप महिमा का ये लेमन येलो लुक कॉपी कर सकती हैं।
Source: mahimachaudhry1/insta
मां दुर्गा की पूजा में छोटी-छोटी लड़कियां भी साड़ी पहनती हैं। आप चाहे तो महिमा की तरह मल्टीकलर साड़ी कैरी कर खुद को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।
Source: mahimachaudhry1/insta
महिमा की तरह एलिगेंट साड़ी में भी आप फैशन गोल्स दे सकती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें