Aug 27, 2025
आजकल नेल आर्ट लड़कियों और महिलाओं के बीच फैशन का अहम हिस्सा बन चुका है। अलग-अलग डिजाइन और ट्रेंडी पैटर्न्स के साथ ये आपके लुक में ग्लैमर जोड़ते हैं। पार्टी, शादी या कैज़ुअल आउटिंग, हर मौके पर स्टाइलिश नेल आर्ट आपके हाथों को खास और आकर्षक बना देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ डिजाइन्स ले कर आए हैं जो आजकल खूब छाए हुए हैं।
खुली जुल्फें और येलो गाउन में अवनीत कौर, इन अदाओं पर आया फैंस का दिल