‘मॉम टू बी’ आलिया भट्ट ने स्टाइलिश पैंट सूट में ऐसे छुपाया अपना ‘बेबी बंप’

Source: aliaabhatt/insta

Source: aliaabhatt/insta

सुर्खियों में आलिया

बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Source: aliaabhatt/insta

‘मॉम टू बी’ आलिया

शादी के बाद मां बनने जा रहीं आलिया के चेहरे का ग्लो दिन-पर-दिन और बढ़ता जा रहा है। प्रेगनेंसी में भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव नजर आ रही हैं।

Source: aliaabhatt/insta

लेटेस्ट फोटोशूट

आलिया ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है।

Source: aliaabhatt/insta

स्टाइलिश पैंट सूट

आलिया ने यहां ब्लैक कलर के टॉप के साथ कन्ट्रास्ट करते हुए लेमन कलर की स्टाइलिश पैंट सूट को कैरी किया है जो उन पर कमाल का लग रहा है।

Source: aliaabhatt/insta

ऐसे छुपाया बेबी बंप

आलिया ने बड़ी ही चालाकी से इन तस्वीरों में अपने बेबी बंप को कवर कर लिया है। उन्होंने कभी झुककर तो कभी हाथ आगे अड़ाकर अपने बेबी बंप को छिपा लिया है।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया की चालाकी

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद आलिया भट्ट पहली बार पब्लिकली डार्लिंग्स के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर स्पॉट हुई थीं और यहां भी उन्होंने बड़ी ही चालाकी से बेबी बंप छिपा लिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बेहद गॉर्जियस है चित्रांगदा सिंह का साड़ी लुक