Source: khan_mohsinkhan/insta
Source: khan_mohsinkhan/insta
टीवी एक्टर मोहसिन खान ने करीब पांच साल तक पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा रहने के बाद साल 2021 में शो को अलविदा कह दिया था।
Source: khan_mohsinkhan/insta
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से बाहर होने के बाद मोहसिन खान बिल्कुल फ्री हैं और इन दिनों वे इन दिनों वे केरल की खूबसूरत वादियों में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।
Source: khan_mohsinkhan/insta
अपने इस फ्री टाइम को मोहसिन घूमने फिरने में इस्तेमाल कर रहे हैं। आए दिन वे दुनिया की सैर करत नजर आते हैं।
Source: khan_mohsinkhan/insta
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में मोहसिन फंकी लुक में बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं।
Source: khan_mohsinkhan/insta
मोहसिन खान ने अपने फंकी लुक को हैंडसम बनाने के लिए कलरफुल बॉम्बर जैकेट के साथ व्हाइट लोवर को स्टाइल-अप किया है।
Source: khan_mohsinkhan/insta
मोहसिन खान की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें