टीवी इंडस्ट्री के ‘जेम्स बॉन्ड’ हैं मोहसिन खान

Source: khan_mohsinkhan/insta

Source: khan_mohsinkhan/insta

एक्टर का जन्म

मोहसिन खान का जन्म 26 अक्टूबर को गुजरात के एक छोटे से स्थान पर हुआ था।

Source: khan_mohsinkhan/insta

असली पहचान

मोहसिन को असली पहचान टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का रोल प्ले करके मिली थी।

Source: khan_mohsinkhan/insta

टीवी इंडस्ट्री का जेम्स बॉन्ड

मोहसिन अपनी एक्टिंग के अलावा गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते हैं और इसलिए उन्हें टीवी इंडस्ट्री का जेम्स बॉन्ड भी कहा जाता है।

Source: khan_mohsinkhan/insta

म्यूजिक वीडियोज

टीवी शो के अलावा मोहसिन ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।

Source: khan_mohsinkhan/insta

क्यूट सी स्माइल

मोहसिन की क्यूट सी स्माइल उनके लुक में चार चांद लगाने का काम करती है।

Source: khan_mohsinkhan/insta

सोशल मीडिया फ्रेंडली

मोहसिन सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं। वे अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

Source: khan_mohsinkhan/insta

4 मिलियन फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर मोहसिन के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शिवांगी जोशी का फंकी लुक हुआ वायरल