मानुषी छिल्लर का व्हाइट साड़ी लुक जीत लेगा आपका दिल

Sep 13, 2023Priya Sinha

साल 2017 में मानुषी छिल्लर  ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और इसके बाद से ही वे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।

Source: manushi_chhillar/insta

मानुषी ने कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Source: manushi_chhillar/insta

अब एक बार फिर से मानुषी अपने नए फोटोशूट के कारण चर्चा में आ गई हैं।

Source: manushi_chhillar/insta

इस बार मानुषी का खूबसूरत एथनिक लुक देखने को मिल रहा है।

Source: manushi_chhillar/insta

व्हाइट कलर की साड़ी में मानुषी बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

Source: manushi_chhillar/insta

साड़ी के साथ गले में पर्ल चोकर सेट मानुषी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Source: manushi_chhillar/insta

ग्लौसी मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ मानुषी ने अपने स्टनिंग साड़ी लुक को कम्पलीट किया है।

Source: manushi_chhillar/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें